Gold Silver

जिला बन गया नकली नोटों की बड़ी मंडी, ग्रामीण इलाको तक फैला जाल, फिर पकड़े लाखों रुपये

चूरू। राजस्थान पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश में नकली नोटों की खेप पकडऩे में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बीकानेर संभाग के चूरू जिले में दो युवकों को पकडक़र उनके कब्जे से 1 लाख 23 हजार के नकली नोट बरामद किये है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 और 200 रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे कलर प्रिंटर के जरिए असली नोटों की फोटो कॉपी तैयार करते हैं. उन पर चमकीली टेप लगाकर हू-ब-हू असली जैसा बना देते हैं. हैरत की बात यह है कि आरोपी चूरू के कानूता गांव में ही नकली नोट बनाते हैं और फिर उन्हें असली में मिलाकर चला देते हैं. आरोपी अब तक पांच लाख के नकली नोट खपा चुके हैं. इसके लिये ये छोटे व्यापारियों को शिकार बनाते हैं.
पुलिस के अनुसार चूरू की डीएसटी टीम ने सुजानगढ़ तहसील के कानूता गांव के पास कार्रवाई कर नकली नोटों की खेप जब्त की हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों में चूरू के किसारी गांव का गोपाल जाट (32) और नागौर के धारणा गांव प्रह्लाद स्वामी शामिल है. पुलिस ने उनके पास से नकली नोटों के साथ ही प्रिंटर, कार और बाइक भी बरामद की है. पुलिस इस पड़ताल में जुटी है कि आरोपी कब से इस काले कारोबार में जुटे हैं. वे पहले कहां-कहां नकली नोट खपा चुके हैं.
एक आरोपी पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था
पुलिस को जिले में नकली नोटों के कारोबार की काफी समय से सूचना मिल रही थी. इसके लिये पुलिस बीते एक एक महीने से लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस ने शनिवार शाम को इन दोनों को कानूता से तेलाप जाने वाली कच्ची सडक़ पर दबोचा था. एक बाइक और कार में सवार तीन युवक नकली नोट लेकर सुजानगढ़ शहर की तरफ आ रहे थे. टीम ने इनका पीछा कर दो बदमाशों को तो दबोच लिया लेकिन तीसरा पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया. पुलिस ने उन दोनों के पास एक लाख 23 हजार रुपये मिले. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बीकानेर में पकड़े थे डेढ़ करोड़ के नकली नोट
उल्लेखनीय है कि पिछल कुछ समय पहले बीकानेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी थी. पुलिस ने वहां करीब 1.5 करोड़ के नोट बरामद किये थे. बीकानेर में नकली नोटों का यह कारोबार शहर की एक कॉलोनी में किया जा रहा था. हैरत की बात यह थी इस काले कारोबार के बारे में स्थानीय थाना पुलिस को कोई भनक ही नहीं थी. बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में नकली नोट और उन्हें छापने की मशीनें जब्त की गई थी.

Join Whatsapp 26