Gold Silver

अपराधों की तरफ बढ़ते युवाओ के कदम,सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की फोटो लगाना पड़ा महंगा

महेश देरासरी
महाजन। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के फोटो लगाना व अपराधिक प्रवृत्ति के ग्रुप वेबसाइट पर जुडऩा व सक्रिय होना कस्बे के 4 युवाओं पर भारी पड़ा गया। पुलिस ने चारों यूवको को गिरफ्तार कर लिया।
महाजन थानाधिकारी अनिल कुमार झाझडिय़ा से मिली जानकारी के अनुसार महाजन कस्बे के निवासी चार युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की फोटो लगाना अपराधिक प्रवृत्ति के ग्रुपों में सक्रिय होकर अपराधिक व्यक्तियों का महिमामंडन करने का काम कर रहे थे । बीकानेर पुलिस महा निरीक्षक द्वारा निर्देश पर ऑपरेशन साइबर क्लीन स्वीप पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महाजन कस्बे के इमरान खान पुत्र हुसैन खान निवासी महाजन ,अक्षय कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी महाजन , सोनू नाथ पुत्र पतराम निवासी महाजन, नत्थू राम पुत्र सेठाराम निवासी डेह नागौर सोशल मीडिया पर समाज में भय व्याप्त करने का काम कर रहे थे । सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के फोटो लगाना व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की फोटो भी लगा रहे थे। इन चार युवकों को संदिग्ध पाया गया । इनका सोशल मीडिया में सक्रिय होकर आमजन लोगों में भय पैदा करना जैसा प्रतीत हुआ । पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और इनके द्वारा चलाई जा रही सोशल मीडिया पर लगी फोटो को डिलीट करवाया।
अपराधिक प्रवृति के युवा नाबालिगों को रिझा रहे
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के मुताबिक, ऑपरेशन क्लीन के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खंगाला तो सामने आया कि आपराधिक प्रवृति के लोग युवा व किशोरों को इम्प्रेस कर रहे हैं। वे उन्हें रिझाते हुए ग्रुपों से जोडकऱ अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। ये नाबालिग आपराधिक प्रवृति के लोगों की पोस्ट को सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर रहे हैं। वे उनके मैसेज आगे से आगे पहुंचा रहे हैं। पुलिस ऐसे युवाओ को चिन्हित कर कार्यवाही कर रही है।
बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखें
सीआई अनिल कुमार झाझडिय़ा ने बताया कि सोशल मीडिया पर नाबालिगों का आपराधिक प्रवृति के लोगों से बढ़ रहा संपर्क चिंता का विषय है। ऑपरेशन साइबर क्लीन में यह हकीकत सामने आई है। रेंज के कई युवा व नाबालिग ऐसे ग्रुप व लोगों से जुड़े हैं जो किसी न किसी तरह की आपराधिक प्रवृति में लिप्त हैं। अभिभावक बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखें। सोशल मीडिया पर उनके कौन-कौन दोस्त हैं और वे क्या करते हैं, इसकी पूरी जानकारी रखें। अन्यथा जाने-अनजाने में नाबलिग अपराध के दलदल में फंसते जा रहे है।

Join Whatsapp 26