
मानसून हुआ एक्टिव, जयपुर समेत 13 जिलों में बारिश, बीकानेर में गर्मी के तेवर तीखे





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश में पिछले कुछ समय से सुस्त पड़ा मानसून आज एक्टिव हो गया। जयपुर में शाम 4 बजे बाद मौसम में बदलाव आया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जयपुर शहर में जेएलएन मार्ग, टोंक रोड,आगरा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाइपास, सिविल लाइन, बस्सी समेत कई जगह अच्छी बारिश हुई।
टोंक, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में कई जगहों पर दोपहर बाद बरसात हुई। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक डूंगरपुर में 16MM, कोटा में 8.4, वनस्थली (टोंक) में 7, बारां में 7.5, चित्तौड़गढ़ में 9 और बांसवाड़ा में 4MM बारिश हुई।
इधर, शुक्रवार रात कोटा, उदयपुर संभाग के झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में 1 से 2 इंच तक बरसात हुई। इसके बाद इन इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, चूरू, फलौदी, जैसलमेर, बीकानेर में लोग गर्मी से बेहाल हैं। यहां रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो अमूमन मई-जून के मौसम में रहता है।


