बैठक से पहले गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल की जुगलबंदी

बैठक से पहले गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल की जुगलबंदी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जोधपुर के होटल लेक व्यू में दो भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रपति कार्य समिति की बैठक चल रही है। शुक्रवार को यहां दिनभर चले सत्र के बाद रात में माहौल भक्तिमय हो गया। यहां शुक्रवार को हुए सांस्कृति कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल ने भजन गाए।

इस बैठक में देशभर के 125 प्रतिनिधि जोधपुर पहुंचे हुए है। शुक्रवार को दिनभर एक के बाद एक कर विभिन्न सत्रों में में अलग-अलग मुद्दों पर गहन चर्चा चलती रही। देर शाम बैठक का दौर पूरा हुआ तो सभी सदस्य थक कर चूर हो चुके थे। ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टेज का संचालन गजेंद्र सिंह शेखावत कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को मंच पर बुला लिया और लोक गीत गाने को कहा। शेखावत के बुलाने पर वे मंच पर तो आ गए लेकिन बताया कि लोक गीत यदि किसी को समझ नहीं आए तो। इस पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के भजन गाने को कहा। इस पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने एक से बढ़कर एक बाबा रामदेव के भजनों की प्रस्तुति चली।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |