बम ब्लास्ट करने वाला आरोपी बीकानेर में गिरफ़्तार, कोर्ट में बापर्दा पेश होगा

बम ब्लास्ट करने वाला आरोपी बीकानेर में गिरफ़्तार, कोर्ट में बापर्दा पेश होगा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पंजाब के जलालाबाद में सितम्बर 2021 में बम ब्लास्ट करने के बाद से फरार चल रहे आरोपी को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले तीन महीने से गुरुचरण सिंह नामक युवक खारा इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। पुलिस को इनपुट मिला कि ये किसी बम ब्लास्ट में शामिल था। इसके बाद से पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। शुक्रवार शाम उसे खारा से ही गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसटी टीम इंचार्ज मनोज शर्मा को ये बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार 15 सितंबर 21 को पंजाब के जलालाबाद में सब्जी मंडी से 100 गज की दूरी पर बम धमाका हुआ था। इस धमाके को सब्जी मंडी में करने की योजना थी। एक बाइक की ईंधन टंकी के नीचे लगे टिफिन बम में जोरदार धमाका हुआ और चालक की जान चली गई। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। इस बीच बीकानेर पुलिस को इस ब्लास्ट में शामिल गुरुचरण सिंह (38) के बीकानेर में होने का इनपुट मिला था। दो-तीन दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम डीएसटी के इंचार्ज मनोज शर्मा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। शर्मा ने बताया कि गुरुचरण खुद जलालाबाद के आसपास ही रहने वाला है।

पुलिस ने फिलहाल गुरुचरण को बापर्दा रखा है। उसे पहले अदालत में पेश किया जाएगा, फिर ब्लास्ट पीड़ितों के सामाने उसकी परेड करवाई जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |