बुजुर्ग आया हनीट्रैप की चपेट में, लाखों रुपए डुबाए, पुलिस जांच में जुटी

बुजुर्ग आया हनीट्रैप की चपेट में, लाखों रुपए डुबाए, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर. बिना जान पहचान के किसी अज्ञात व्यक्ति का वीडियो कॉल को रिसीव करना कितना घातक साबित हो सकता हैए इसका उदाहरण बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां बुजुर्ग रिटायर्ड एलआईसी ऑफिसर को वीडियो कॉल जरिये ब्लैकमेल कर 13 लाख रुपए वसूल लिये। हालांकि हिम्मत दिखाते हुए इस बुजुर्ग ने जेएनवीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है। जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट चुकी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके पास 28 अगस्त को अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। युवती ने फोन उठाने के बाद उससे अश्लील बातें शुरू कर दी। बातों में लेकर युवती ने न्यूड होकर उसका अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लियाए जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए रुपए की डिमांड करने लगी। पीड़ित ने उसके नंबर ब्लॉक कर दिए तो दिल्ली से किसी संजय और और एसएन श्रीवास्तव ने क्राइम ब्रांच अफसर बन कर पीड़ित को धमकाया। करीब महीने भर तक सिलसिला जारी रहा। आरोपियों ने पीड़ित को धमकाकर उससे 13 लाख 29 हजार 500 रुपए ऑनलाइन वसूल लिए। जेएनवीसी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |