
बीकानेर / श्राद्धपक्ष 10 सितंबर से, रहेगा मांगलिक कार्यों पर ब्रेक





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पितर पक्ष (श्राद्ध) शनिवार से शुरू हो जाएंगे। इसके बाद एक पखवाड़े तक मांगलिक कार्य निषेध रहेंगे। वहीं पितरों की तृप्ति के लिए तालाबों पर आस्थावान लोग तर्पण करेंगे। यह अनुष्ठान 25 सितंबर तक चलेगा।
अंतिम दिन हवन-पूजन होगा। कर्मकांडी भास्कर पंडि़त नथमल पुरोहित के शिष्य पंडि़त गोपाल ओझा के सान्न्ध्यि में धरणीधर तालाब पर श्राद्धपक्ष में 10 से 25 सितंबर तक तर्पण अनुष्ठान कराया जाएगा। यह कर्म सुबह 5 बजे से 8 बजे तक चलेगा। इसमें तीन पारियां होगी। अंतिम दिन हवन होगा। पितर पक्ष में अन्य तालाबों पर भी तर्पण अनुष्ठान होंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



