
7/9/22: लूणकरणसर इलाक़े से जुड़ी चार खबरें एक नज़र में जानिए






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी नारायण निवासी लूणकरणसर वार्ड नंबर 14 ने रिपोर्ट दर्ज कराई उसकी लड़की निशा दिनांक 6 सितंबर 2022 को शाम 5:00 बजे कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर गई थी वापस नहीं आई। वही लूणकरणसर तहसील के अजीत माना गांव के आसाराम पुत्र चेनाराम निवासी अजीत माना ने रिपोर्ट दर्ज कराई मेरी पत्नी कृष्णा जो दिनांक 6 सितंबर 2022 रात्रि को आभूषण लेकर रामकुमार पुत्र रामस्वरूप मेघवाल निवासी गुलाम वाला तहसील खाजूवाला के साथ फरार हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। पहले सोनोग्राफी मशीन ले गए अब टीबी रोग जांच मशीन भी ले जाने की तैयारी परंतु जनप्रतिनिधियों को लगी भनक मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच लूणकरणसर उमेद सिंह शेखावत लूणकरणसर जिला परिषद प्रतिनिधि राजा राम धतरवालजिला चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी से हुई वार्ता किसी भी हालात में नहीं ले जाने देंगे टीबी रोग जांच मशीन
इस मौके पर सर्व संस्थान के सचिव भानु प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि लुणकनसर क्षेत्र के अंदर टीबी रोग पेशेंट बहुत है परंतु डॉक्टर जांच नहीं लिखते इस कारण इस मशीन का अनुप्रयोग बता कर बीकानेर ले जाने का प्लान चल रहा है जिसको हम कामयाब नहीं होने देंगे
ईस मौके पर जिला परिषद परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजा राम धतरवाल पंचायत समिति से सदस्य प्रतिनिधि गोपाल नाथ भादू राकेश तातेड़ बेगाराम हनुमान नाथ सारण प्रेम सिंह भाटी सहित अनेकों गणमान्य मौजूद थे
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी लूणकरणसर विधानसभा के प्रभुदयाल सारस्वत ग्रामीण क्षेत्रों में किया सघन दौरा। विधानसभा क्षेत्र लूणकरणसर के गांव जखड़वाला, उधेसिया,ऊँचाइडा, भादवा,खियेरा व मकडासर में पशुओं में फेले लंपी रोग व किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर जनसुनवाई की ग्रामीणों ने कई समस्याएं बताई जैसे बिजली व पेयजल आपूर्ति उचित रूप से नही हो रही है व म्रत पषुओं को दफनाने का भी सही संसाधन सही हैं व स्वस्थय केन्द्रों में डॉक्टरों की व्यवस्था नहीं हैं समस्त समस्याओं को सुनकर उपखण्ड अधिकारी व बिजली व पेयजल विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।रिक्त सीटों पर आवेदन आमंत्रित लूणकरणसर महाविद्यालय में। लूणकरणसर महाविद्यालय प्रशासन ने आज बताया।
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के आदेश अनुसार स्थानीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में एस टी एवं एमबीसी वर्ग में रिक्त रही सीटों पर पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विद्यार्थी दिनांक 13 सितंबर 2022 तक ई मित्र पर आवेदन कर सकेंगे। साथ ही महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लिए ऑनलाइन फीस नवीनीकरण एवं ईमित्र पर फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।


