प्रदेश के 8 जिलों में होगी 4 दिन बाद बारिश,अब तक 37 फीसदी ज्यादा बरसात

प्रदेश के 8 जिलों में होगी 4 दिन बाद बारिश,अब तक 37 फीसदी ज्यादा बरसात

जयपुर। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से धीमा पड़ा बारिश का दौर एक बार फिर गति पकड़ेगा। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए लो-प्रेशर सिस्टम के असर से 11 सितम्बर से ये बारिश का दौर शुरू होगा, जो पूर्वी राजस्थान में चलेगा। इस दौरान उदयपुर, कोटा संभाग के 8 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। संभावना है कि बारिश का ये दौर अगले कुछ दिन बना रह सकता है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बैक-टू-बैक दूसरा सिस्टम में अगले 4 दिन में बनने वाला है।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो 11 सितम्बर को पूर्वी राजस्थान में कोटा संभाग के झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी के अलावा उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद एरिया में बरसात होने का अनुमान है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिस्टम का असर 10 सितम्बर देर शाम से प्रदेश में देखने को भी मिल सकता है।
गंगानगर में बरसे बादल
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो राज्य के उत्तरी हिस्से में गंगानगर जिले में कल देर शाम कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। गंगानगर के केसरीसिंहपुर, मिर्जेवाला, सादुलशहर, हिंदूमलकोट, करनपुर, लालगढ़ और पदमपुर एरिया में 10 से लेकर 15रूरू तक बरसात हुई। वहीं, हनुमानगढ़ के नोहर एरिया में भी 2रूरू बरसात हुई।
39 डिग्री के पार पहुंचा पारा
राज्य के अधिकांश एरिया में मौसम शुष्क रहने और धूप निकलने से गर्मी भी बढऩे लगी है। कल दिन का सबसे अधिक तापमान चूरू में 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू के अलावा बारां, टोंक, गंगानगर, फलौदी, बीकानेर, पिलानी, करौली, अलवर, सवाई माधोपुर जिले में भी तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।
अब तक 37 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में अब तक मानसून की रिपोर्ट देखे तो सामान्य से 37 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। पूरे राज्य में औसतन 546रूरू बरसात हो चुकी है, जबकि इस समय तक अमूमन 398.4 बरसात होती है। जिलेवार रिपोर्ट देखे तो करौली, झुंझुनूं, भरतपुर, अलवर को छोडक़र शेष सभी जिलों में बरसात सामान्य से ज्यादा हो चुकी है।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र ने आज दौसा, धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाडक़े क्षेत्रों मे मेघगर्जन में हल्के बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबंदी होने का अनुमान जताया है। वहीं 8 और 9 सितम्बर को प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं जताई है। अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना है। 10 सितम्बर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में आसमान में हल्के बादल छाने के साथ बिजली चमकने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |