
टीएन ज्वेलर्स व खुलासा के संयुक्त तत्वाधान में लड्डू गोपाल फोटो प्रतियोगिता के पुरस्कार किये वितरण






बीकानेर। बीकानेर। टीएन ज्वेलर्स हमेशा से ही सामाजिक सरोकार के कार्य में आगे रहा है ग्रामीणा से लेकर शहर में अपनी प्रतिष्ठान के जरिये एक नई पहचान बनाई है। इसी क्रम में टीएन ज्वेलर्स ने खुलास न्यूज पोर्टल ने के संयुक्त तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल की फोटो मांगी थी जिसमें हमें करीब 1150 फोटो लड्डू के श्रृंगार की मांगी जिसमें करीब 21 लड्डू गोपाल की फोटो निर्णयक द्वारा स्लेक्ट हुई। जो 21 स्लेक्ट हुई उन सभी को टीएन ज्वेलर्स के शोरुम पर एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभगियों को चांदी का मुकुट उपहार स्वरुप दिया गया। इस मौके पर टीएन ज्वेलर्स के संचालक रेंवतराम जाखड़, खुलासा के संपादक कुशाल सिंह, कृष्ण कंवर, चीफ रिपोर्ट निखिल स्वामी,उपसंपादक शिव भादाणी आदि मौजूद रहे। टीएन ज्वेलर्स के संचालक रेंवतराम जाखड़ ने बताया कि खुलासा को ऐसा कार्यक्रम आगे भी निरंतर करने चाहिए हम उनके साथ सहयोग रहेंगा। सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।


