
बड़ा हादसा टला, लेबर रूम की छत का प्लास्टर गिरा






बीकानेर. जैतपुर के पीसीएच स्वास्थ्यकेन्द्र के लेबर रूम की छत का प्लास्टर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। स्वास्थ्य भवन पुराना होने से छत का प्लास्टर गिर रहा है। गनीमत रही कि लेबर रूम में कोई मरीज नहीं था, लेकिन लेबर रूम के सामान को नुकसान हुआ।


