भाटी और उनके समर्थक जुटे वसुंधरा राजे के स्वागत की तैयारी में , कौन है देवीसिंह भाटी ?

भाटी और उनके समर्थक जुटे वसुंधरा राजे के स्वागत की तैयारी में , कौन है देवीसिंह भाटी ?

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 9 अक्टूबर को बीकानेर आ रही हैं। यहां देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन के साथ ही देहात और शहर में बड़ी जनसभाओं को भी संबोधित करने की योजना बन रही है। अब भाटी और उनके समर्थक वसुंधरा राजे के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं।बता दें कि बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में दबदबा रखने वाले देवीसिंह भाटी ने करीब चार साल पहले भाजपा छोड़ दी थी। वो सांसद अर्जुनराम मेघवाल को टिकट देने से नाराज थे और पिछले चुनाव में मेघवाल का जबर्दस्त विरोध भी कर चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |