बीकानेर / श्रीगंगानगर जैसलमेर स्पेशल ट्रेन को लेकर अर्जुनसर के ग्रामीणों ने स्टेशन अधीक्षक को दिया ज्ञापन

बीकानेर / श्रीगंगानगर जैसलमेर स्पेशल ट्रेन को लेकर अर्जुनसर के ग्रामीणों ने स्टेशन अधीक्षक को दिया ज्ञापन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा हाल ही में शुरू की गई श्रीगंगानगर जैसलमेर स्पेशल ट्रेन को लेकर आज अर्जुनसर में ग्रामीणों ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया।पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने इस रेल सेवा को शुरू किए जाने पर रेलवे का आभार जताया है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए ज्ञापन में बताया कि यह ट्रेन कोलायत रामदेवरा जैसे आस्था के स्थलों से जुड़ी होने के कारण तथा गंगानगर बीकानेर हरियाणा पंजाब के किसानों की भूमि जैसलमेर क्षेत्र में होने के कारण बेहद ही आवश्यक और उचित रेल सेवा है। किसान मजदूर वर्ग के परिवहन के सस्ते और सुगम साधन के रूप में इस स्पेशल ट्रेन को पूर्णतः स्थाई ट्रेन में बदला जाए। क्षेत्र के लोगों ने वर्तमान में संचालित समय सारणी को एक एक घंटा पहले कर देने की भी मांग भी अपने ज्ञापन में की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान सहित व्यापार मंडल किसान संघ हरि गो सेवा समिति के प्रतिनिधि के रूप में राम कुमार सारण विक्रम सिंह राठौड़ लक्ष्मी नारायण ओझा,हनुमान जसू गणेश राकावत प्रहलाद स्वामी बेगाराम धायल मोहनराम तावनीया ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |