
बुजुर्ग के थैले से महिला ने निकाले 1 लाख रुपए






नागौर बैंक में लगे सीसीटीवी में संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। पुलिस फुटेज के आधार पर इनकी तलाशी शुरू कर दी है। बैंक में लगे सीसीटीवी में संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। पुलिस फुटेज के आधार पर इनकी तलाशी शुरू कर दी है।
नागौर शहर में इन दिनों लूट और चोरी जैसी वारदात बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को एसबीआई बैंक में एक महिला ने बुजुर्ग के थैले से 1 लाख रुपए पार कर लिए। जब युवक को पता चला तो पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद सीसीटीवी खंगाले तो वारदात के फुटेज सामने आए।
घटना शहर के सदर थाना स्थित एसबीआई बैंक में सोमवार दोपहर करीब 2 से 2:30 बजे के बीच की है। बैंक से बुजुर्ग शम्भूराम दो लाख रुपए निकालने के लिए लाइन में खड़े थे। उनके पीछे खड़ी महिला उन पर पूरी नजर रख रही थी। भम्भूराम दो लाख रुपए लेकर जैसे ही सीढिय़ों से नीचे उतरने लगे तभी पीछे से आई महिला ने थैले से रुपए निकाल लिए और फरार हो गई।
हालांकि पुलिस को मंगलवार को सफलता हाथ नहीं लगी। कोतवाली थानाधिकारी हनुमान सिंह का कहना है कि जिले के बाहर की कोई गैंग का पूरा अंदेशा है। यह गैंग ग्रुप में काम करता है। सीसीटीवी में एक-दो महिलाएं नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि अलग-अलग टीम बनाकर गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है।


