
केन्द्रीय विद्यालय के सामने अर्द्धनग्न अवस्था में मिला युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी






भीलवाड़ा. शहर के भीमगंज थाना इलाके में केंद्रीय विद्यालय के सामने झाड़ियों में एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिनाख्त के प्रयास शुरू करते हुए एफ एसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं।
जानकारी के अनुसार, भीमगंज थाना इलाके में केंद्रीय विद्यालय के पास आज सवेरे एक अज्ञात युवती का शव जब राहगीरों ने देखी तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विक्रम सेवावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस को मौके पर झाड़ियों में अर्ध नग्न अवस्था में एक अज्ञात युवती का शव मिला। प्रथम दृष्ट्या हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में युवती की शिनाख्त के प्रयास शुरू करते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हुए मामले की जांच शुरू की है। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाईए पुलिस ने मृतका के शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।


