Gold Silver

17 साल का नाबालिग कर रहा था सेना भर्ती की तैयार, नहीं दौड़ पाया तो ट्रेनर्स ने जमकर पीटा

नागौर। सेना भर्ती की तैयारी कर रहा 17 साल का नाबालिग दौड़ नहीं पाया तो ट्रेनर्स ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई भी ऐसी कि पीठ और पैर पर चोट के निशान पड़ गए। लडक़े का आरोप है कि- बार-बार मिन्नत करता रहा, लेकिन ट्रेनर नहीं माने। मामला नागौर के रियाबंडी में नव्या डिफेंस एकेडमी का है। मामला सामने आने के बाद दोनों ट्रेनर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
दो महीने पहले ही एकेडमी की शुरुआत हुई थी। 17 साल का नाबालिग आलनियावास (नागौर) का रहने वाला है और पिता की रियाबंडी में चाय की होटल है। नाबालिग ने 1 महीने पहले अगस्त में एकेडमी को जॉइन किया। पिता का कहना था कि रविवार को दौड़ का सेशन था। सुबह 5 बजे चूरू निवासी ट्रेनर धीरज और झुंझुनूं निवासी मनोज बेटे समेत अन्य बच्चों को दौड़ के लिए ले गए थे। आधा किलोमीटर दौड़ के बाद मेरा बेटा रुक गया।
नाबालिग का कहना है कि दोनों ट्रेनर ने दौडऩे को कहा, मैंने मना कर दिया। इस पर दोनों नाराज हो गए और खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद भी दौड़ नहीं पाया तो नाराज ट्रेनर ने डंडे से पिटाई करना शुरू कर दी। नाबालिग का आरोप है कि वह चिल्लाता रहा, लेकिन ट्रेनर डंडे बरसाते रहे। इस दौरान कमर व पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर निशान तक हो गए।

Join Whatsapp 26