Gold Silver

ऐसा क्या हुआ कि कल्ला के भाषणा के बीच हो गया हंगामा

जयपुर। बिड़ला सभागार में मंगलवार को आयोजित किए गए राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में उस समय हंगामा हो गया जबकि शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला अपना वक्तव्य दे रहे थे। भाषण के दौरान जैसे ही उन्होंने शिक्षा विभाग को लेकर मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को प्राथमिकता से लिए जाने की बात कही सभागार में मौजूद राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमीन अली कायमखानी खड़े हो गए और उन्होंने उर्दू शिक्षा और शिक्षकों से भेदभाव का आरोप लगाया। उनका कहना था कि शिक्षामंत्री उर्दू शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की पालना करवाएं। उनकी बात सुनकर शिक्षामंत्री ने बात को संभालने की कोशिश करते हुए कहा कि जो घोषणाएं पूरी नहीं हुई हैं वह पूरी की जाएंगी लेकिन कायमखानी नहीं रुके। इससे पहले की समारोह में हंगामा और बढ़ता मौके पर मौजूद कुछ कांग्रेसी नेता उन्हें पकडकऱ बाहर ले गए। कायमखानी का कहना था कि सरकार लगातार उर्दू की अनदेखी कर रही है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021 के बाद भी प्राथमिक स्तर की उर्दू शिक्षा बहाल क्यों नहीं की गई है। प्राथमिक शिक्षा में उर्दू शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई है और उर्दू शिक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मंच पर जाकर शिक्षामंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन और खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास की ओर से सीएम गहलोत को लिखा गया पत्र भी दिया था जिसमें उर्दू शिक्षा को लेकर आ रही परेशानियों का जिक्र किया गया था। इसमें लिखा गया था कि शिक्षा सत्र 2021-22 में पांचवीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों के उर्दू भाषी विद्यार्थियों की अतिरिक्त विषय उर्दू की परीक्षा हो चुकी है, एक जुलाई को नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक स्तर की अतिरिक्त
विषय उर्दू की शिक्षा शुरू नहीं करवाई गई।
इस पूरे प्रकरण को लेकर शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला का कहना था कि कार्यक्रम के दौरान कायमखानी मंच पर भी मेरे पास आए थे,मैंने उन्हें तभी कहा था कि जो भी समस्या है उसे दिखवाया जाएगा लेकिन उन्हें एक सीन क्रिएट करना था जो उन्होंने किया।

Join Whatsapp 26