
बीकानेर/ गंगाशहर में चोरी का ग्राफ़ बढ़ा, करीब 7 दिनों में 6 चोरी की वारदातें आई सामने






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। गंगाशहर में चोरी का ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है। करीब 7 दिनों में 6 चोरी की वारदातें सामने आ चुकी है। बीती रात मुख्य बाजार निवासी राजेश बोथरा की मंहगी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राजेश बोथरा ने बताया कि उनकी आरजे 07 जेएस 3415 नंबर की केटीएम ड्यूक 200 बाइक घर के आगे खड़ी थी। बाइक का रंग ऑरेंज-ब्लैक है। रात 9 बजकर 53 मिनट पर एक बाइक पर दो युवक आए, एक युवक उतरा और बाइक स्टार्ट कर भगा ले गया। इन दो युवकों के अलावा भी दो संदिग्ध युवक दिखे थे।
बाइक मालिक ने आज सुबह गंगाशहर थानाधिकारी को वारदात की जानकारी देते हुए लिखित परिवाद भी दे दिया। अभी तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।


