बीकानेर से खबर / दो ट्रकों की टक्कर में खलासी की मौत, एक घायल

बीकानेर से खबर / दो ट्रकों की टक्कर में खलासी की मौत, एक घायल

खुलासा न्यूज़, कोलायत। गजनेर थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है। हादसा शुक्रवार देररात को हुआ। इस संबंध में ट्रक चालक बाड़मेर के सिणधरी कागों की ढाणी निवासी मूलाराम पुत्र खरताराम जाट की रिपोर्ट पर दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।

गजनेर एसएचओ धर्मेन्द्र सिंह के मुताबिक परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह टर्बो ट्रक में गुजरात से कोयला भरकर जम्मू के लिए रवाना हुआ। खलासी सिणधरी के केहरानी सारणों की ढाणी निवासी राउराम पुत्र सोनाराम जाट उसके साथ था। शुक्रवार देर रात राजमाार्ग संख्या 11 िस्थत खारी फांटा से गजनेर नवोदय विद्यालय फांटा के पास पहुंचे तब टर्बों के आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उसका टर्बो ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया, जिससे खलासी राउराम को गंभीर चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |