Gold Silver

बीकानेर में रोज 200 से ज़्यादा गोवंश की हो रही मौत, अभी भी लोग कर रहे है यह गलती, विभाग ने पशुपालकों को जारी की सलाह

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश में कोरोना काल में जो गांव लोगों के लिए सच्चे देवरे (मंदिर) बने थे। आज ‘लंपी’ के प्रकोप से श्मशान में बदलते जा रहे हैं। किसी घर में दो तो किसी के आंगन में चार-पांच गायों की मौत हो गई। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 2 महीने में राजस्थान में 38 हजार से ज्यादा गौवंश की मौत हो चुकी हैं।

बीकानेर शहर में रोज करीब 200 गोवंश की मौत लम्पी से हो रही है। गांव में एक लाख से ज्यादा पशु संक्रमित हैं। पालतू पशुओं में संक्रमण आवारा पशुओं से फैल रहा है। अभी भी लोग पालतू पशुओं को खुला छोड़ रहे हैं। इससे वे संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में यदि पालतू पशुओं को बचाना है तो रोग खत्म होने तक पशुओं को बांधकर रखना होगा।

Join Whatsapp 26