रेप के मामले में झूठा फंसाने वाली युवती को पुलिस ने दबोचा

रेप के मामले में झूठा फंसाने वाली युवती को पुलिस ने दबोचा

श्रीगंगानगर। रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाली युवती को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने कुछ महीने पहले एक मेडिकल स्टोर संचालक और दो अन्य के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। बाद में बयानों से पलट गई थी। युवती ने जिनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। उनसे 52 हजार रुपए ऐंठे थे। दो महीने पहले भी युवती ने युवकों को एक बार फिर रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की। पीडि़त युवकों ने युवती के खिलाफ ही मामला दर्ज करवा दिया। मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर इलाके का है।
रायसिंहनगर इलाके के गांव नौ पीएस की एक युवती ने करीब तीन महीने पहले कस्बे के मेडिकल स्टोर संचालक विक्रम सिंह, विजय जाट सहित तीन लोगों के खिलाफ रेप के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। मामले में युवती बाद में बयानों से पलट गई। उसने रेप की ऐसी किसी घटना से इनकार कर दिया। लेकिन इस मामले को निपटाने की एवज में विक्रम, विजय जाट सहित तीन आरोपियों से 52 हजार रुपए हड़प लिए। इस पूरे प्रकरण में युवती के साथ गांव भादवांवाला का सुरेंद्र पचार भी शामिल था।
एक लाख रुपए और मांगे तो दर्ज करवाया मामला
इस मामले में युवती के बयानों से पलट जाने और घटना से इनकार कर देने पर मामले में एफआर लगा दी गई लेकिन करीब दो माह पहले एक बार फिर युवती के विक्रम और उसके दो साथियों को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की। इस पर विक्रम और उसके साथियों ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। अब पुलिस ने शुक्रवार को जांच के बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |