Gold Silver

12वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या की, शव परिजनों को सुपुर्द किया

बीकानेर. 12 वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा ने शुक्रवार देररात अलसुबह फ ांसी का फं दा बनाकर उस पर झूल अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। फि लहाल छात्रा के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस संदर्भ में छात्रा के पिता तालेड़ी चितौडग़ढ़ हाल मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी अमर सिंह तंवर ने नयाशहर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी पुत्री मानसी ने शनिवार सवेरे तकरीबन पांच बजे घर में छत्त पंखें से कपड़े का फंदा बना उस पर झूल गई।नया शहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया।

Join Whatsapp 26