
दो ट्रकों की हुई जोरदार भिड़ंत, खलासी की मौत






बीकानेर. गजनेर के एनएच 11 नवोदय तिराहा के पास शनिवार सुबह दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हुई। जिसमें ट्रक में सवार खालसी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर गजनेर पुलिस मौके पर पहुंची। खलासी के शव को सीएचसी मोर्चरी में रखवाया गया।


