
राजस्थान में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फिर भारी बारिश का अलर्ट, जयपुर में दोपहर बाद तेज बरसात






राजस्थान में एक बार फिर से मानसून का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 9 सितंबर के बाद से प्रदेश के कई संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है यदि सितंबर में भी मानसून का दौर पहले जैसा रहा तो 78 साल बाद बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है।
इधर, शुक्रवार को जयपुर में दोपहर बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। टोंक रोड,वैशाली नगर, सीतापुरा, जवाहर सर्किल, मानसरोवर, प्रताप नगर, परकोटा, आमेर, अजमेर रोड, गलता, सीतापुरा, विश्वकर्मा, मुरलीपुरा, सीकर रोड, चौमूं, चाकसू, शिवदासपुरा में बारिश हुई। उमस और गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है।
विभाग के मुताबिक राजस्थान में सितंबर महीने के शुरुआती सप्ताह में भले ही मानसून कमजोर पड़ गया है, लेकिन दूसरे सप्ताह में जमकर बारिश होगी। प्रदेश के ज्यादा हिस्सों में 2 से 8 सितम्बर तक सामान्य से कम बारिश दर्ज होगी।
राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान अब तक 1 जून से 31 अगस्त तक कुल 539.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। जो औसत से 45 पर्सेंट ज्यादा है।
पैसेफिक ओशियन और इंडियन ओशियन के भूमध्य रेखीय प्रशांत क्षेत्र में ला-नीना की स्थिति बनी हुई है। जोकि साल के आखिर तक जारी रह सकता है। दूसरे क्लाइमेट मॉडल भी आगामी सीजन के दौरान ला-नीना जारी रहने की संभावना है। इसका असर अगस्त महीने में था। इस कारण राजस्थान में लगातार बारिश हुई और सबसे अधिक असर उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में रहा। उदयपुर में तो भारी बारिश के कारण जिले के अधिकतर बांध फुल हैं।
ला-नीना ईयर के दौरान दक्षिण-पूर्व एशिया में ‘विशेषकर उत्तर-पश्चिम भारत और बांग्लादेश में बारिश सामान्य से ज्यादा होती है। इसलिए, इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश राजस्थान सहित देश के अन्य पार्ट में हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश में राजस्थान अगस्त महीने तक देश में चौथे स्थान पर रहा है।


