Gold Silver

चोरों ने सैनिकों में घर में घुस कर लाखों रुपये उड़ा ले गये, पुलिस चप्पे- चप्पे पर कर रही है जांच

बीकानेर। जिले के नोखा गांव में सैना में तैनान फोजी के जवान में घर में घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रोड़ा गांव में लाखों की चोरी,सेना में तैनात दो जवानों के घर हुई चोरी,दिवंगत दीपाराम बिश्नोई के बंद मकान में शातिर चोरों ने वारदात की जिसमें लगभग 30 लाख रु का नुकसान होने का अंदेशा जता रहे परिजन,खारा रोड़ स्थित आवास में घटना घटित हुई,शातिर चोर आधा किलो सोना, एक किलो चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार,एक बाजरे के कट्टे में रखे 3 लाख नगदी भी हुई चोरी,शातिर चोरों ने 72 हज़ार अन्य रुपये भी पार किये,सेना में तैनात सुरेश ओर श्याम सुंदर बिश्नोई अभी सीमा पर तैनात है,परिवार में निवास करने वाली माँ और बहन खेत मे गए हुए थे,कॉलेज में अध्ययन करने वाली सुमन के आज गाँव आने पर वारदात का पता चला,सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज बिश्नोई मौके पर पहुँचे,पीडि़त पर ने पुलिस को चोरी की सूचना दी,पुलिस ने घटनास्थल का किया मुआयना,दो लोगों के पैरों के निशान मौके पर मिले

Join Whatsapp 26