लखासर धरने के 40वें दिन ढोलक बजाकर प्रशासन को नींदसे जगाने का अनोखा प्रदर्शन

लखासर धरने के 40वें दिन ढोलक बजाकर प्रशासन को नींदसे जगाने का अनोखा प्रदर्शन

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के लखासर गांव में दिया जा रहा धरना अपने 40 दिन भी जारी रहा धरना स्थल पर ग्रामीणों ने ढोलक बजा कर सोए हुए प्रशासन को नींद से जगाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले दिया जा रहा धरना लगातार 40 दिनों तक यथास्तर जारी है। समिति से जुड़े क्षेत्र के ही युवा नेता डूंगर कॉलेज पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि आज करने को 40 दिन होने को आए हैं लेकिन सरकार व प्रशासन अब भी गहरी नींद में सो रहा है व ग्रामीणों की भावनाओं को दरकिनार करे हुए है ऐसे में ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है आगामी कुछ दिनों में महापड़ाव डालकर धरने व प्रदर्शन को तेज किया जाएगा।  धरना स्थल पर आज मौजूद रहे नानुराम नैण, गौर्धन खिलेरी,धन्ने सिंह,खियाराम भुकर, सांवत राम नैण, कुनणा राम शर्मा, उत्तम नाथ सिद्ध, मुलचन्द शर्मा, श्रवण सोनी, धनाराम मेघवाल, रेंवतराम कुलडिया आदि।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |