Gold Silver

युवक की हत्या के मामले में विधायक मेघवाल की समझाइश के बाद धरना समाप्त

बीकानेर। अक्कासर निवासी 24 वर्षीय बाबूलाल मेघवाल की निर्मम हत्या के मामले में परिजनों द्वारा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पीबीएम मोर्चरी के आगे लगाया धरना समाप्त हो गया है। घटनाक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार सुबह आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल धरना स्थल पहुंचे और मृतक के परिजनों से समझाईश की। जिसके बाद परिजन शव लेने को लेकर तैयार हुए। अब मामला की जांच आईजी ओमप्रकाश के सुपरविजन में होगी। कुछ ही देर में पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू होगी।
दरअसल, धरने पर बैठे लोगों का आरोप था कि मृतक के परिजन गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने के लिए एक थाने से दूसरे थाने के बीच चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद बाबूलाल की हत्या नहीं होती। ऐसे में धरनार्थियों की मांग थी कि पुलिस द्वारा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करना व हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

Join Whatsapp 26