राहत भरी खबर / राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, बीकानेर सहित इन जिलों में बरसेगा पानी

राहत भरी खबर / राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, बीकानेर सहित इन जिलों में बरसेगा पानी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में 7 दिन बाद फिर मानसून एक्टिव होगा। राज्य के बीकानेर सहित 11 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। सितंबर में भी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

इधर, अगस्त में चले मानसून के दौर के बाद एक बार ब्रेक लग चुका है। ऐसे में गर्मी ने अपना पारा बढ़ा दिया है। वर्तमान में अधिकांश जिलों में मौसम साफ होने से तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है।

मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने सितंबर में इस बार सामान्य से कहीं अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसमें सेंट्रल इंडिया के उत्तर प्रदेश (पश्चिमी, दक्षिणी हिस्सा), मध्य प्रदेश (उत्तरी व पूर्वी हिस्सा) और राजस्थान (पूर्वी व सेंट्रल) के हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश से अतिभारी बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां व भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी। जबकि सेंट्रल हिस्सा जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली , बीकानेर संभाग समेत आस-पास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |