Gold Silver

ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, शरीर दो भागों में कटा

बीकानेर. ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर दो भागों में कट गया। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र में देररात नागणेचीजी मंदिर के पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे युवक को ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक की पहचान मनोज पुत्र नंदलाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कोटगेट थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खिदमतगार खादिम सोसाइटी के हाजी नसीम, मो हसन, शोएब राजकुमार खड़गाव, ताहिर हुसैन, रमजान, मो. जुनैद, अब्दुल सत्तार, इरफ ान आदि के सहयोग से पुलिस ने डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।

Join Whatsapp 26