
बीकानेर समेत कई जिलों में तेज हुई गर्मी, हल्की बरसात से लोगों को थोड़ी राहत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के एक हिस्से में जहां हल्की बरसात से लोगों को थोड़ी राहत है, लेकिन दूसरी तरफ कई इलाक़ों में हर दिन तापमान में इजाफा हो रहा है। आज यानी बुधवार को बीकानेर आर॰टी॰ओ॰ ऑफ़िस से आगे बाइपास तक बारिश हुई । सड़क के किनारे पानी जमा हो गया । तापमान बढ़ने से गर्मी होने पर लोग परेशान होने लगे है। बीकानेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह गंगानगर में 38.5, हनुमागनढ़ में 38.8, बीकानेर में 38 और करौली में तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।


