Gold Silver

बीकानेर से खबर / अधजला शव मिला हत्या कर शव को जलाने की आशंका

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । JNV थाना इलाक़े में अधजला शव मिला है । शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई । सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुँची और शव को क़ब्ज़े में लिया । हत्या कर शव को जलाने की आशंका है । मृतक गजनेर थाना इलाक़े का निवासी बताया जा रहा है । ASP सिटी अमित कुमार ने कहा शव की शिनाख्त कर ली गई है , सभी पहलुओं पर पुलिस पड़ताल कर रही है।

Join Whatsapp 26