
बीकानेर / एक बार आह्वान, भामाशाह नरसी कुलरिया ने लिया था संकल्प, आज हुआ सभागार का लोकार्पण






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । एक बार आह्वान करने मात्र से भामाशाह नरसी कुलरिया द्वारा केशव विद्यापीठ जामडोली स्थित परिसर में संत श्री दुलाराम कुलरिया सुथार सभागार के निर्माण हेतु संपूर्ण व्यय अपने द्वारा वहन किए जाने का संकल्प लिया गया, और उसी स्वस्थ मन और दान की प्रवृत्ति के कारण एक उच्च तकनीकी सुविधाओं युक्त एक सभागार का निर्माण किया गया। आज केशव विद्यापीठ जामडोली स्थित परिसर में संत श्री दुलाराम कुलरिया सुथार सभागार का लोकार्पण आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम एवं भामाशाह नरसी कुलरिया के द्वारा किया गया।
इस सभागार के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता कर रहे निंबाराम द्वारा अब तक परिसर के अंदर किए गए नए कार्यों का भी उल्लेख किया गया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नरसी कुलरिया ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पिताजी की प्रेरणा ही इस समाज हेतु किए गए कार्यों हेतु उन्हें प्रेरित करती है, किस प्रकार उनके पिताजी संत श्री दुलाराम कुलरिया द्वारा अपनी कमाई में से समाज के लिए सतत एक राशि का उपयोग किया जाता रहा। उन्होंने गायों को लेकर और समाज में व्याप्त कुरीतियों हेतु उनके निदान के लिए हमेशा प्रयासरत रहा गया, बालिका शिक्षा और उनके उच्च अध्ययन हेतु लगातार सहयोग किया जाता रहा है, उन्हीं की प्रेरणा रही है जिस कारण से विद्यालयों के लिए एवं गौशालाओं हेतु कुलरिया परिवार द्वारा सतत प्रयास किए जाते हैं कि समाज का पैसा समाज के कुछ कार्य आ सके, यही भाव इस सभी के नेपथ्य में रहता है।
संस्था के अध्यक्ष जेपी सिंहल ने बताया कि कैसे एक प्रोजेक्ट की लागत दुगनी होने के बाद भी नरसी कुलरिया द्वारा स्वस्थ मन से आगे बढ़कर इस कार्य को तकनीकी दक्षता और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया।
संस्था सचिव ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया गया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में कृष्णा ग्लोबल स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना सरस्वती वंदना नित्य के साथ बहुत ही अद्भुत सामूहिक प्रस्तुतियां दी गई।


