
कल से होंगे कई बड़े बदलाव, गैस सिलेंडर हो सकता है महंगा







नईदिल्ली. सितंबर महीना शुरू होने में अब बस एक दिन को बचा है। नया महीना अपने साथ कई बदलाव लेकर आ रहा है। इनका सीधा असर आपकी पॉकेट और जिंदगी पर पड़ेगा। अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में हैं तो केवाईसी न होने पर आपको अकाउंट चलाने में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने पर आपको ज्यादा टोल देना होगा। हम आपको ऐसे 4 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर पड़ेगा।
पंजाब नेशनल बैंक में खाताधारकों को केवाईसी जरूरी
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए ज्ञल्ब् कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बैंक ने कहा था कि सभी ग्राहक 31 अगस्त से पहले अपनी ज्ञल्ब् करा लें। इसके लिए बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। अगर 31 अगस्त तक आप अपने अकाउंट को अपडेट नहीं करते हैं तो आप अपने खाते से पैसों का लेन.देन नहीं कर पाएंगे।
यमुना एक्सप्रेस वे का सफर होगा महंगा
दिल्ली आने जाने के लिए जो लोग यमुना एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अब पहले के मुकाबले ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। नई दरों के मुताबिकए कारए जीपए वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर को 2ण्50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2ण्65 रुपए प्रति किमी कर दिया है। इसके अलावा हल्के कमर्शियल वाहनए हल्के माल वाहन और मिनी बसों के लिए टोल टैक्स 4ण्15 रुपए प्रति किमी और बस या ट्रक के लिए टोल टैक्स 8ण्45 रुपए प्रति किमी कर दिया है।
पीएम किसान योजना में केवाईसी न होने पर नहीं मिलेगा पैसा
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपको 31 अगस्त से पहले ई-केवाईसी करा लेना जरूरी है। ऐसा न करने पर अगली किस्त फंस सकती हैं। सरकार ने इस योजना के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। ज्ञल्ब् की प्रोसेस जानने के लिए यहां क्लिक करें
गैस सिलेंडर हो सकता है महंगा
हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। ऐसे में नेचुरल गैस की बढ़ती कीमतों के कारण इस बार घरेलू और कॉमर्शियल दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो सकता है।

