Gold Silver

व्यक्ति ने जेल के अंदर पैड मोबाइल, चार्जर व अन्य सामान पार्सल बनाकर फेंके

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर की सेंट्रल जेल में पानी के होद के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाहर से की-पैड मोबाइल, चार्जर और अन्य सामान पार्सल बनाकर फेंक दिया।पार्सल जेल के पीछे की दीवार से फेंका गया था। पुलिस ने सामान बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरू की। देर रात जेल प्रहरी ने इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया।जेल से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजकर पचास मिनट पर जेल के पीछे की दीवार की तरफ से जेल में पानी के होद के पास एक पैकेट आकर गिरा। उस समय ड्यूटी पर प्रहरी रोहिताश महावर था। उसने पैकेट को कब्जे में लिया तथा इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दी। जेल सुपरिंटेंडेंट के सामने पैकेट खोला गया। इसमें एक की पैडमोबाइल, सिम, चार्जर, डाटा केबल और जर्दे की तीन पुड़ी मिली।
पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में जेल प्रहरी अलवर के राजगढ़ निवासी रोहिताश महावर पुत्र कन्हैयालाल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। जांच एएसआई कृष्ण यादव को दी गई है। यादव नेबताया कि अभी मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद में इसमें जानकारियां सामने आएंगी।

Join Whatsapp 26