Gold Silver

गुलामनबी के कांग्रेस छोड़ने के बाद 64 नेताओं ने इस्तीफा दिया

बीकानेर. गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद जम्मू.कश्मीर में 64 नेताओं ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इनमें जम्मू.कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा शामिल हैं। ये सभी 4 सितंबर को आजाद की नई पार्टी में शामिल होंगे। आजाद इसी दिन सुबह 11 बजे जम्मू की सैनिक कॉलोनी में सभा करेंगे। कांग्रेस छोड़ने के बाद यह उनकी पहली सभा होगी। खबर है कि जम्मू रैली के दौरान आजाद नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले जम्मू.कश्मीर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत चार नेता भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। वहींए कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने भी पार्टी छोड़ने और आजाद के समर्थन का ऐलान किया है। मंगलवार को ही कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाणए आनंद शर्मा और भूपेंद्र हुड्डा आजाद के दिल्ली आवास पर जाकर उनसे मिले थे।

आजाद दे चुके हैं नई पार्टी बनाने के संकेत
गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने की बात कही थी। हालांकि आजाद ने कहा था. मुझे अभी एक नेशनल पार्टी लॉन्च करने की कोई जल्दी नहीं हैए लेकिन यह ध्यान में रखते हुए कि जम्मू और कश्मीर में चुनाव होने की संभावना हैए मैंने जल्द ही वहां एक यूनिट लॉन्च करने का फैसला किया है।

पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद ने भी कांग्रेस पर उठाए सवाल
राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे 5 पेज के इस्तीफे में गुलाम नबी आजाद की तरह पार्टी लीडरशिप को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने खास तौर से वायनाड सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाया था। तारा चंद ने एक न्यूज चैनल से कहाए श्मैं कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं और आजाद साहब के साथ शामिल हो रहा हूं।श्

Join Whatsapp 26