Gold Silver

बीकानेर से खबर/ युवक की हत्या करके शव फैंकने वाले तीन युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।जिले के कालू-सहजरासर रोड पर एक युवक की हत्या करके शव फैंककर जाने के मामले में पुलिस ने 25 दिन बाद तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ये मामला अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ था लेकिन पुलिस ने जांच में तीन युवकों को नामजद करते हुए गिरफ्तारी की है।

इसी आधार पर लेखराम पुत्र श्री नत्थुराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी चक 5 डीएलडी डेलाणा छोटा पुलिस थाना लूणकरणसर, सीताराम पुत्र गोविन्दराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी जानकीदासवाला पुलिस थाना सुरतगढ़ सदर जिला श्रीगंगानगर जो अभी अपने ननिहाल चक 5 डीएलडी डेलाणा छोटा में रहता है और परताराम पुत्र हिम्मताराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी भादवां पुलिस थाना लूणकरणसर को गिरफ्तार किया। इसी मामले में दस अगस्त को मुरलीधर उर्फ धरिया उर्फ धरु पुत्र प्रहलादराम जाट उम्र 27 साल निवासी वार्ड कालू और बाबूलाल जाट उम्र 25 साल निवासी रोंझा हाल चक 03 पीएलएम फुलदेसर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Join Whatsapp 26