
अनुशासित व्यक्ति ही अच्छा खिलाड़ी बन सकता है: फिरोज खान







खुलासा न्यूज़ । बीकानेर ग्रामीण ओलंपिक के दूसरे दिन रायसर वर्सेस हिम्मतसर का मैच हुआ लॉन टेनिस क्रिकेट का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि व्याख्याता रजनी पाटोदिया व सतना चौधरी थी रायसर ने 61 रनों से विजय प्राप्त की मुख्य रेफरी गिरिराज उपाध्याय शारीरिक शिक्षक व स्कोरर हनुमान थर्ड अंपायर पहलाद जी एम्पायरिंग करके मैच को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। इस मौके पे वाइस प्रिंसिपल श्रीमती प्रसून शर्मा ने आई हुई टीमों और उनके खिलाड़ियों को कहा कि वे के अनुशासन से खेलो को खेलें।

