
बीकानेर / जेएनवीसी पुलिस ने की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जेएनवीसी पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कांकरिया फार्म हाउस के सामने यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने नागौर के रहने वाले दुर्गाराम को रोका और संदिग्ध लगने पर पुछताछ की। पुछताछ के दौरान व्यक्ति ठीक से जवाब नहीं दे पाया। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से अवैध देशी कट्टा और कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार अपने कब्जे में ले लिया और आम्रस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


