
गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के कई हिस्सों में हुई बारिश, बीकानेर में गर्मी से नहीं मिली राहत, क्या कहता है मौसम विभाग







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में तेज बारिश का दौर भले ही रुक गया है, लेकिन रिमझिम बारिश अभी भी कई हिस्सों को भिगो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। ये बारिश कल जब हुई, जब इन जिलों में दिन का पारा 37 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया। देर शाम यहां मौसम में अचानक बदलाव के बाद लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 4-5 दिन मौसम की स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी। विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में किसी भी हिस्से में तेज या भारी बारिश होने के कोई उम्मीद नहीं है।
बात की जाए बीकानेर की तो जिले में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है । गर्मी से लोग परेशान है , अभी तक राहत नहीं मिली है ।


