लखासर धरना 37वें दिन भी जारी, जनसंपर्क बढ़ा, आज संघर्ष तेज करने की अपील

लखासर धरना 37वें दिन भी जारी, जनसंपर्क बढ़ा, आज संघर्ष तेज करने की अपील

बीकानेर. सूडसर उपतहसील में शामिल किए जाने के विरोध में लखासर हल्के के ग्रामीणों का विरोध धरना लगातार 37 वें दिन जारी रहा धरना स्थल पर ग्रामीणों की सक्रियता में लागतार दिनोदिन बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे विरोध धरने में क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि एकजुट हो कर प्रशासन से सकारात्मक कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ध्यान रहे लखासर पटवार हल्के के कई गांवों को सूडसर उप तहसील में मिलाए जाने पर विरोध शुरू हुआ आज 37 दिन हो गये है। श्री डूंगरगढ़ क्षैत्र के युवा नेता डूंगर महाविद्यालय पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने कहा कि राज्य सरकारए प्रशासन व इनके नुमाइदे आमजन की जनभावना की लगातार अनदेखी कर रहे हैए लगातार आस पास के क्षेत्रों के ग्रामीणों से जनसंपर्क बढ़ाया जा रहा है आगामी कुछ इसए सप्ताह मे परिणाम नही आता हैं और प्रशासन नकारात्मक के गैर जिमेदाराना व्यवहार के चलते उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी आज धरने में भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, गौर्धन खिलेरी, नानुराम नैण, शिव रत्न शर्मा, भीव सिंह, भीखाराम खिलेरी, सजन सिंह, कुनणा राम शर्मा, धन्ने सिंह, रामेश्वर गेट, खियाराम भुकर आदि है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |