
प्याज और टमाटर के भाव 700 रुपये किलों






पाकिस्तान पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण सब्जियों और फलों की कीमत आसमान पर पहुंच गई है। लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमतें 500 रुपए और 400 रुपए किलो पहुंच गई। बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसके मद्देनजर पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है।
700 रुपए तक जा सकती है कीमत
आने वाले दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपए प्रति किलो के पार हो सकती है। इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपए किलो से बढक़र 120 रुपए किलो हो गई है। सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है। अभी लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान से टमाटर और प्याज की आपूर्ति हो रही है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है। सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है।
भारत से कर सकते हैं आयात
सब्जी निर्यातकों के अनुसार, सब्जियों की कमी होने की वजह से पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात करने का प्लान बना रही है। अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा फायदा भारत के किसानों को मिल सकता है।


