
बार संघ के पूर्व अध्यक्ष ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ विधानसभा की तहसील घड़साना में सोमवार को घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही इसकी सूचना घड़साना मंडी में पहुंची घड़साना मंडी में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर सामाजिक संगठन, समाजसेवी और बार संघ घटनास्थल पर पहुंचा। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ की पत्नी सोमवार सुबह ड्यूटी करने के लिए स्कूल चली गई थी। घर पर विजय सिंह झोरड़ अकेले ही थे। पत्नी के जाने के बाद विजय सिंह झोरड़ अपने घर की तीसरी मंजिल पर गए और पानी की टंकी के पास बनी लोहे की सीढ़ी में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कुछ समय बाद नजदीक के ही स्कूल के अध्यापकों के द्वारा विजय सिंह झोरड़ को रस्सी के फंदे पर लटकता देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना अपने प्रिंसिपल को दी। प्रिंसिपल ने विजय सिंह झोरड़ के पड़ोसियों को मामले की सूचना दी।
सूचना मिलने पर पड़ोसी और काफी लोग मौके पर पहुंचे और फंदे पर झूल रहे विजय सिंह झोरड़ को नीचे उतारा। मामले की सूचना के बाद घड़साना थाना पुलिस के एसआई पृथ्वी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने बताया कि परिजनों के द्वारा शव को मोर्चरी में रखवाने के लिए मना कर दिया गया है और घर की तलाशी लेने के लिए भी मना कर दिया गया है। मृतक की पत्नी ने कहा कि उनकी बेटी जयपुर में पढ़ती है। उसके आने के बाद ही घर की तलाशी ली जाएगी। घर की तलाशी लेने के बाद ही सुसाइड नोट मिल सकता है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि कुछ समय पूर्व घड़साना में बढ़ रहे नशे को लेकर विजय सिंह झोरड़ ने आंदोलन किया था। आंदोलन के दौरान पुलिस ने विजय सिंह झोरड़ को काफी पीटा था। जिसका लोगों ने विरोध भी किया था। उसके बाद से ही विजय सिंह झोरड़ मानसिक तनाव में चल रहे थे।
इनका कहना है :
घड़साना में नशा कारोबारियों से पुलिस की मिलीभगत थी , इस वजह से दर्ज एफ़॰आई॰आर॰ पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । कुछ समय पूर्व घड़साना में बढ़ रहे नशे को लेकर विजय सिंह झोरड़ ने आंदोलन किया था। आंदोलन के दौरान पुलिस ने विजय सिंह झोरड़ को काफी पीटा था। उसके बाद से ही विजय सिंह झोरड़ मानसिक तनाव में चल रहे थे। सोमवार को घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।बीकानेर बार संघ इसकी निंदा करता है । कल यानी मंगलवार को अदालती कामकाज नहीं होगा और बार संघ की मीटिंग भी होगी जिसमें आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी ।
– विवेक शर्मा, अध्यक्ष, बार , बीकानेर


