Gold Silver

14 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। बीकानेर से नागौर उर्स जियारत करने गए 14 लोगों को नागौर की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के दो होटल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, सभी जुआरी बीकानेर के रहने वाले हैं।
कोतवाली थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के बीकानेर रेलवे फाटक स्थित दो होटल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। दोनों होटलों से कुल 14 लोग जुआ खेलते मिले जिन्हें गिरफ्तार कर जुआ राशि के 80 हजार रुपए जब्त किए गए।
पुलिस ने जुआ खेलते बीकानेर निवासी अकरम पुत्र मोहम्मद हुसैन, मेहबूब मौलानी पुत्र मांगीलाल छींपा, मोहम्मद उमर पुत्र सुलेमान छींपा, हैदर मौलानी पुत्र मोहम्मद रफीक छींपा, इरफान छींपा पुत्र मोहम्मद हुसैन, फारुख पुत्र मोहम्मद रमजान छींपा, इकरार पुत्र मोहम्मद इकबाल छींपा, जब्बार पुत्र अब्बास छींपा, रजब अली पुत्र शौकत अली छींपा, बरकत पुत्र सतार छींपा, मोहम्मद उमर पुत्र मांगीलाल छींपा, लक्ष्मण गहलोत पुत्र भंवरलाल गहलोत, मोहम्मद सतार पुत्र हकीम छींपा तथा मोहम्मद अली पुत्र गफार अली को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26