Gold Silver

पिस्तौल और 11 कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा, बाइक फिसली, दोस्त भी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। बाइक पर पिस्तौल और 11 कारतूस लेकर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से कुछ रुपए भी मिले हैं। एक चला कारतूस और उसका खोल भी मिला है। पुलिस को शक है कि, लूट की वारदात करने का प्लान था। मामला श्रीगंगानगर के सादुलशहर थाने का है।
पुलिस ने सादुलशहर इलाके में ढाणी खीचड़वाली के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर दो युवक वहां पहुंचे। बाइक गांव दलियांवाली का राजासिंह पुत्र बवलदेव सिंह चला रहा था। जबकि उसके पीछे गांव ग्यारह जैड का सतपाल पुत्र गणपत बैठा हुआ था। पुलिस की नाकाबंदी देखकर बाइक सवार घबरा गया। उसने बाइक को घुमाया। तेजी से बाइक घुमाने के दौरान यह फिसल गया और दोनों आरोपी जमीन पर गिर गए। इन्हें पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ लिया। इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास 11 कारतूस और एक चला हुआ कारतूस और इसका खोल बरामद हुआ। इनके पास 8350 रुपए और एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की गई है। राजासिंह लालगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
वारदात की जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस इनके अन्य वारदातों में शामिल होने के बारे में जानकारी जुटा रही है। इनके के पास रुपए मिलने और बिना नंबर का बाइक बरामद होने से इनके हाल ही में किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की आशंका है।

Join Whatsapp 26