Gold Silver

बीकानेर : पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, नाकाबंदी तोड़ भगाई कार, पीछा कर चार को दबोचा, पढि़ए पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए जिले भर में पुलिस सांय कालीन नाकाबंदी कर रही है। इसी नाकाबंदी के दौरान श्रीडूंगरगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब जयपुर की ओर से आ रही एक इरटिका कार ने नाकाबंदी पर खड़ी पुलिस की जीप को टक्कर मार कर नाकाबंदी तोड़ दी एवं कार चालक कार को भगा ले गया। एकदम फिल्मी अंदाज में नाकाबंदी तोड़ कर भगा ले जाने से कार में कोई बड़ा अपराधी होने का अंदेशा लगाया गया एवं आनन-फानन में पुलिस की तीन गाडिय़ां भी हथियार बंद जवानों के साथ गाड़ी का पीछा करने में लग गई। बाद में गाड़ी का पीछा कर उसे रोक लिया गया एवं गाड़ी में सवार चार जनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी में सवार जयपुर निवासी 25 वर्षीय जगप्रकाश जाट, श्यामलाल जाट, रामकुमार जाट और बनवारी जाट चारों जने शराब के नशे में धुत थे एवं पुलिस चैकिंग से बचने के लिए नाकाबंदी तोड़ कर भाग छुटे।

Join Whatsapp 26