12 करोड़ रुपए का 24 किलो सोना लूटा:पिस्टल लेकर 5 बदमाश गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में घुसे

12 करोड़ रुपए का 24 किलो सोना लूटा:पिस्टल लेकर 5 बदमाश गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में घुसे

 

उदयपुर। उदयपुर में सुबह 9.40 बजे​​​​​ मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में 5 हथियारबंद बदमाश घुस गए। लुटेरे 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए कैश लूट ले गए। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके में दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई। बदमाश नकाब पहने हुए थे।

एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि सुंदरवास मेन रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन का ऑफिस है। यहां सोमवार सुबह बाइक पर आए 5 युवक अंदर घुसे। उन्होंने मणप्पुरम गोल्ड लोन के कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर गोल्ड के गहने लूटे और फरार हो गए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
ऑफिस के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में लूट वारदात रिकॉर्ड हो गई। बाहर के कैमरों में लुटेरे बाइक पर आते दिख रहे हैं। वहीं, अंदर के कैमरे में वे कर्मचारियों को धमका रहे हैं। उनसे ऑफिस में रखे सोने की जानकारी मांग रहे हैं। इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर थप्पड़ भी मारे।

एक कर्मचारी के पेट पर पिस्तौल लगाए लुटेरा। उसने जान से मारने की धमकी दी और ऑफिस में रखे गहनों-जेवरात के बारे में जानकारी ली।

एएसपी ने बताया जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |