
एक के बाद एक निकले शव, चाचा समेत चार की मौत





खेलते-खेलते खेत में बने टैंक में 13 साल का बच्चा गिर गया। उसे बचाने उसके 2 सगे चाचा और 2 अन्य युवक टैंक में कूद गए। बच्चे को तो बचा लिया गया, पर उसे बचाने उतरे चारों युवकों की मौत हो गई। इन्हें बचाने 2 और युवक कूदे थे, जिन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई है। घटना अजमेर के नसीराबाद इलाके की है।
लवेरा गांव निवासी 13 साल का सुरेंद्र गुर्जर अपने चाचा शिवराज (21) और महेंद्र (24) के साथ रविवार दोपहर 3 बजे खेत पर था। वह खेलते-खेलते खेत में बने एक टैंक में गिर गया। बच्चे की आवाज सुन शिवराज टैंक में कूद गया। शिवराज बाहर नहीं आया तो महेंद्र भी टैंक में उतर गया। दोनों की कोई हलचल नहीं हुई तो वहां मौजूद शैतान (32) और देवकरण (35) भी टैंक में उतरे। इस दौरान चारों की मौत हो गई।
मासूम का अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है।

