
राजस्थान हाईकोर्ट में विभिन्न पदों पर निकलीं 2756 भर्तियां






जोधपुर । राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर में जूनियर न्यायिक सहायक, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (आरएसएलएसए) व जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (डीएलएसए) में जूनियर असिस्टेंट और राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी (आरएसजेए) व राजस्थान के जिला न्यायालयों में क्लर्क ग्रेड 2 के खाली पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इन भर्तियों के तहत आरक्षित पदों का लाभ केवल राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा। अन्य राज्य के सभी वर्गों के आवेदकों को सामान्य वर्ग के तहत ही आवेदन करना होगा। इन सभी पदों पर भर्तियों के लिए योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। हाईकोर्ट में इन पदों पर नौकरी के इच्छुक आवेदक 22 सितंबर, 2022 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।_
ऑनलाइन अपलोड होंगे प्रवेश पत्र :* राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से प्रवेश पत्र वेबसाइट *https//hcraj.nic.in/* पर अपलोड किए जाएंगे। किसी भी आवेदक को डाक से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा की तिथि तय होने के बाद सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड किए जाने की सूचना वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।_
कैसे करें आवेदन :* हाईकोर्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती के इच्छुक आवेदक वेबसाइट *https//hcraj. nic.in/* पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही आवेदकों को 500 रुपए का ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भी जमा करवाना होगा। वहीं, राजस्थान राज्य के ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी/अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 400 रुपए का शुल्क देना होगा। हालांकि, एससी/एसटी और पीएच वर्ग के आवेदकों को 350 रुपए का परीक्षा शुल्क भरना होगा। आवेदक 23 सितंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक यह शुल्क भर सकते हैं।_
क्या है योग्यता :* हाईकोर्ट में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो। इसके अलावा, जरूरी है कि आवेदकों ने किसी मान्य यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हो। साथ ही, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होने भी अनिवार्य है। इसके साथ ही, आवेदक को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और उसमें किसी प्रकार का ऐसा कोई मानसिक एवं शारीरिक नुक्स नहीं होना चाहिए, जिससे सेवा के सदस्य के रूप में उसके कर्त्तव्यों का दक्षतापूर्वक पालन करने में बाधा आने की आशंका हो। इसके साथ ही, योग्य आवेदकों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। इसके अनुसार 1 जनवरी, 2023 को योग्य आवेदकों की उम्र 18 साल से कम और 40 साल या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।_
कैसे होगा चयन :* योग्य आवेदकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 2 घंटे की अवधि और 300 मार्क्स की होगी। इसमें 100-100 मार्क्स के तीन पार्ट्स होंगे। पार्ट-ए में हिंदी, पार्ट-बी में अंग्रेजी और पार्ट-सी में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। हर पार्ट में 2-2 मार्क्स के 50 मल्टीपल चॉइस सवाल हल करने होंगे। लिखित परीक्षा में गलत जवाबों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। पास होने के लिए न्यूनतम 135 मार्क्स लाने होंगे। हालांकि, एससी/एसटी और पीएच वर्ग के आवेदकों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 120 मार्क्स चाहिए होंगे। इसके बाद, कंप्यूटर पर टाइप-राइटिंग टेस्ट होगा। इसमें 2 पेपर होंगे। पहला पेपर स्पीड टेस्ट होगा, जो 10 मिनट का होगा। दूसरा पेपर एफिशिएंसी टेस्ट होगा। यह भी 10 मिनट का होगा।”_


