Gold Silver

बदमाशों ने युवक के  कनपटी पर तानी पिस्तौल:नकदी व शराब जेवरात लेकर फरार

श्रीगंगानगर।बदमाशों ने कटर से शराब ठेके की दुकान का शटर काटा और अंदर सो रहे लाइसेंसधारी के बेटे की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद दुकान के गल्ले से नकदी, शराब की पेटियां और सेल्समैन के जेवर लेकर फरार हो गए। वे जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को भी उठाकर ले गए। मामला पीलीबंगा थाना इलाके के गांव लुढाणा का है
एसआई हरबंस सिंह ने बताया कि महिपाल सिंह (40) पुत्र श्रवण सिंह राजपूत निवासी 26 एसटीजी ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता श्रवण सिंह पुत्र जय सिंह राजपूत के नाम से एक शराब ठेका ग्राम निहालपुरा के गांव लुढाणा में है। इस शराब ठेके की सार-सम्भाल वह करता है। ठेके पर कृष्णलाल पुत्र रामलाल जाट निवासी लालगढ़िया सेल्समैन का कार्य करता है। 21 अगस्त को वह और उसका सेल्समैन रोजाना की भांति रात करीब 8 बजे शराब ठेका बंद कर अन्दर सो गए। अलसुबह करीब 3-4 बजे दुकान के शटर को कटर से तोड़ने की आवाज सुनाई दी तो सेल्समैन उठा और आवाज लगाई। इतने में तीन अज्ञात जनों ने दुकान का शटर कटर से काट दिया। तीनों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। एक व्यक्ति के हाथ में पिस्तौल था। उक्त व्यक्ति ने उसके सिर पर पिस्तौल लगाया और कहा कि जितने भी पैसे हैं हमें दे दो वरना जान से मार देंगे। तब सेल्समैन ने कहा कि रुपए शाम को ही मालिक ले जाते हैं। इतने में 2 अन्य व्यक्तियों ने गल्ला खोला। गल्ले से 65 हजार रुपए निकाल लिए।
यह सामान ले गए बदमाश
जाते वक्त बदमाश 2 पेटी बीयर, एक पेटी शराब, सेल्समैन के हाथ में से चांदी का कड़ा, दोनों कानों में से सोने की बालियां, गले में से सोने का लॉकेट, एक चांदी की चेन, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, वाई फाई डीवीआर आदि लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने लूट के आरोप में अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई हरबंस सिंह को सौंपी है।
दौलतांवाली शराब ठेके पर भी हुई थी लूट
गौरतलब है कि इसी तरह से वारदात को अंजाम देने का मामला गुरुवार को भी पीलीबंगा थाना में दर्ज हुआ था। अजीज मोहम्मद पुत्र भंवर अली निवासी वार्ड 27, पीलीबंगा ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि बाइक सवार तीन अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति गांव दौलतांवाली स्थित उसके शराब ठेका पर आए। दुकान का शटर तोड़कर अंदर सो रहे दोनों सेल्समैन की कनपटी पर पिस्तौल तानकर उन्हें बंधक बना लिया। 28 हजार रुपए सीसीटीवी कैमरा तथा डीवीआर लूट कर ले गए।

Join Whatsapp 26