Gold Silver

गौवंश में फैल रही लंपी बीमार को लेकर जांगिड़ मिले राजे से

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात भंवरलाल जांगिड़ जिला अध्यक्ष मोर्चा बीकानेर व दिनेश सारस्वत ने आज राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीया वसुंधरा राजे जी से गौवंश मे फैल रहे लंपी स्कीन के बारे में विस्तृत चर्चा की राज्य व केन्द्र सरकार से मदद की मांग की व लूनकरनसर विधानसभा की व बीकानेर की संगठनात्मक विषयो पर जानकारी ली व जल्दी ही बीकानेर आने का वादा किया।

Join Whatsapp 26